हुआ यूं है कि मेरे अंदर एक पूरी सदी बीत गई है
कई तूफान आकर गुज़र गए
कुछ किस्से अधूरे चोड आयी
कुछ किस्सों ने मुझे चोड दिया
एक तारा मर रहा है मेरे अंदर
तुम्हे शोर सुनाई देता है?
यहां जो मै खड़े होकर तुम्हे सुन रही हूं
क्या तुम्हे मेरी हसी आंखों में दिखती है?
ये जो विरान रण भूमि है मेरे अंदर
उससे कहां भागूं?
मै जब ठीक हूं बोलती हूं
क्या मान जाते हो तुम?
चलो फिर मै ठीक हूं ही सही
कई तूफान आकर गुज़र गए
कुछ किस्से अधूरे चोड आयी
कुछ किस्सों ने मुझे चोड दिया
एक तारा मर रहा है मेरे अंदर
तुम्हे शोर सुनाई देता है?
यहां जो मै खड़े होकर तुम्हे सुन रही हूं
क्या तुम्हे मेरी हसी आंखों में दिखती है?
ये जो विरान रण भूमि है मेरे अंदर
उससे कहां भागूं?
मै जब ठीक हूं बोलती हूं
क्या मान जाते हो तुम?
चलो फिर मै ठीक हूं ही सही