माँ सुनाओ मुझे वो कहानी जिसमें राजा न हो न हो रानी
जो हमारी तुम्हारी कथा हो जो सभी के ह्रदय की व्यथा हो
गंध जिसमें भरी हो धरा की बात जिसमें न हो अप्सरा की
हो न परियां जहाँ आसमानी
माँ सुनाओ मुझे वो कहानी जिसमें राजा न हो न हो रानी
माँ सुनाओ मुझे वो कहानी जिसमें राजा न हो न हो रानी
वो कहानी जो हसना सिखा दे पेट की भूख को जो भुला दे
जिसमें सच की भरी चांदनी हो जिसमें उम्मीद की रौशनी हो
जिसमें न हो कहानी पुरानी माँ सुनाओ मुझे वो कहानी
जिसमें राजा न हो न हो रानी
No comments:
Post a Comment