Once upon a time, civilization fucked mankind, just a victim.

Tuesday, January 21, 2020

मै ठीक हूं

हुआ यूं है कि मेरे अंदर एक पूरी सदी बीत गई है
कई तूफान आकर गुज़र गए
कुछ किस्से अधूरे चोड आयी
कुछ किस्सों ने मुझे चोड दिया
एक तारा मर रहा है मेरे अंदर
तुम्हे शोर सुनाई देता है?
यहां जो मै खड़े होकर तुम्हे सुन रही हूं
क्या तुम्हे मेरी हसी आंखों में दिखती है?
ये जो विरान रण भूमि है मेरे अंदर
उससे कहां भागूं?
मै जब ठीक हूं बोलती हूं
क्या मान जाते हो तुम?
चलो फिर मै ठीक हूं ही सही




1 comment:

Michael said...

That's deep. We are all in the same game, different levels ; dealing with the same hell, different devils..

.. and we all say, yeah am fine, yes am all right, I mean how else can one express in a short sentence what would take a poem to describe!